Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 10, 2023, 05:50 PM (IST)
iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन को पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का मिड-रेंज डिवाइस है जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,700mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस वक्त यह फोन अमेजन पर शानदार डील के साथ लिस्ट है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
Amazon पर मिल रही iQOO Neo 6 5G की डील आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। इस डील के साथ इस मिड-रेंज फोन को आप सस्ते में घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal
iQOO Neo 6 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। फोन के 8GB RAM + 128GB की कीमत 29,999 रुपये है। फोन का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। हालांकि, इस वक्त Amazon से इस फोन को ICICI व HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ई-कॉमर्स जाइंट 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस लिहाज से यह फोन आपको 26,999 रुपये और 30,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं कंपनी पुराने फोन के बदले में इस फोन पर 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
खूबियों की बात करें, तो फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 6.2 इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 1300 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सुरक्षा के लिहाज से डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का मेन लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर से लैस है। इसके अलावा सेटअप में 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
iQOO Neo 6 5G में 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।