comscore

Amazon-Flipkart सेल में गिरी iPhones 16, 15 और 14 की कीमत, चेक करें डील्स

Amazon और Flipkart सेल के दौरान iPhones को कई सुनहरी डील्स के साथ खरीदा जा रहा है। यहां देखें iPhone 16, 15 और 14 पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2025, 07:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days सेल 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, AC, फ्रिज जैसे विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील व डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि, इन दोनों ही सेल में हर कोई कम दाम में iPhone खरीदने की इच्छा रख रहा है। अगर आप भी इन सेल में सस्ता आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए 1 नहीं बल्कि कई सुनहरी डील्स उपलब्ध है। आप अमेजन व फ्लिपकार्ट सेल से iPhone 16, iPhone 15 व iPhone 14 को कम दाम में खरीद सकते हैं। यहां देखें ऑफर। news और पढें: 48MP कैमरा और A18 चिप वाले iPhone 16 Plus पर हजारों का Discount, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर

iPhone 16 Deal

Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान आप iPhone 16 को अभी-तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन को iPhone 17 लॉन्च के बाद आप अभी महज 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे कंपनी ने 79,999 की कीमत में लॉन्च किया था। इस तरह फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आप आईफोन 16 को हजारों रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में A18 चिप व Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: Apple ने iPhone रखने के लिए बनाया अनोखा पर्स, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

iPhone 15 Deal

iPhone 15 सस्ता खरीदने के लिए आपको Flipkart नहीं बल्कि Amazon Great Indian Festival Sale का रूख करना होगा। अमेजन सेल में आईफोन 15 को आप 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 69,900 रुपये थी। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, यह आईफोन A16 चिप के साथ आता है।

iPhone 14 Deal

Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान iPhone 14 को भी आप महज 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो कि 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। कंपनी ने इसे भी 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह A15 चिप से लैस है। फोन में 12MP+ 12MP कैमरा दिया गया है।