Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2025, 04:16 PM (IST)
iPhone 16e फाइनली भारत में लॉन्च हो चुका है। इस फोन को कंपनी ने 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें फोन का 128GB मॉडल आता है। वहीं, 256GB मॉडल 69,900 का है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, A18 चिप व 48MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कीमत और फीचर्स के लिहाज से मार्केट में आपको इससे बेहतर आईफोन मॉडल्स मिल जाएंगे। यहां देखें बेहतर कीमत और फीचर्स के साथ मिलने वाले कुछ iPhones मॉडल्स की शानदार डील्स। इन मॉडल्स को आप Amazon से सस्ते में खरीद सकेंगे। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 72,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसे 68,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.1 इंच DYNAMIC ISLAND का डिस्प्ले मिलता है। इसमें A18 चिप दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फोन iOS 17 पर काम करता है। और पढें: 40 inch Smart TV under 14000 on Amazon: 40 इंच वाले टीवी पर बंपर डील, 14 हजार से कम में लाएं घर
और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 61,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसे 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.1 इंच का DYNAMIC ISLAND डिस्प्ले मिलता है। इसमें A16 चिप दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 43,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे 41,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसमें A15 चिप मिलती। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।