Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 23, 2025, 10:13 AM (IST)
iPhone 15 कंपनी का पॉपुलर आईफोन है। इस डिवाइस की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता था, लेकिन अब इस आईफोन को घर लाने का बढ़िया मौका है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया की Amazon Great Indian Festival सेल में उपलब्ध है, जहां से आप इसे बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं आईफोन 15 पर मिलने वाले क्रेकर डील की डिटेल… और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस
iPhone 15 ग्राहकों के लिए Amazon Great Indian Festival सेल में अवेलेबल है। इस आईफोन पर 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिससे इसकी कीमत 69,900 रुपये से घटकर 46,999 रुपये हो गई है। अच्छी बात यह है कि इस कीमत पर भी SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 का ऑफ मिल रहा है। इन सब के साथ डिवाइस को 44,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 42,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। और पढें: OnePlus 13 मिलेगा 12000 रुपये सस्ता, DSLR जैसा कैमरा व 6000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स से है लैस
अगर आप एक साथ पूरी पेमेंट नहीं कर सकते हैं, तो आपके लिए EMI ऑप्शन भी खुला है। आप आईफोन 15 को अमेजन से 2,279 रुपये प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
आईफोन 15 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2556×1179 पिक्सल और मैक्स ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसको HDR मिला है। इस पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आईफोन में A16 चिप और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटो और वीडियो के लिए आईफोन 15 में 48MP का वाइड-एंगल और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें, तो इस फोन की बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे चलती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, फिजिकल सिम, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी डायमेंशन 147.6×71.6×7.80mm और वजन 171 ग्राम है।
1. Amazon की सेल कब लाइव हुई है ?
Ans. अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर 2025 यानी आज से लाइव हुई है।
2. iPhone 15 को कब लॉन्च किया गया था ?
Ans. आईफोन 15 को साल 2023 में लॉन्च किया गया था।