Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2025, 09:15 AM (IST)
Infinix Smart 10 features a 120Hz display, IP64 rating, Ultralink connectivity.
Infinix Smart 10 की पहली सेल आज यानी 2 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर शुरू होने वाली है। इसे दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। यह कंपनी का पहला बजट फोन है, जो Folax AI वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। इसमें 28 दिन चलने वाली बैटरी पावरफुल बैटरी मिलती है। 2के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जबरदस्त कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं इनफिनिक्स के लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर और उस पर मिलने वाले ऑफर… और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
इनफिनिक्स स्मार्ट 10 को भारतीय बाजार में केवल 4GB+64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस की कीमत 6,799 रुपये है। इस पर 240 रुपये महीने की EMI दी जा रही है। इसे गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर में फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया जा सकता है। और पढें: Vivo V60e पर मिल रही धमाकेदार डील, सिर्फ 1633 रुपये महीना देकर बनाएं अपना
Infinix Smart 10 में 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। बेहतरीन फंक्शनिंग के लिए फोन में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम 4GB है। इसको IP64 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह धूल और पानी से खराब नहीं होगा।
इनफिनिक्स ने इस फोन को स्मार्ट बनाने के लिए अलग से AI key दी है। इसके माध्यम से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले फीचर का उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा, Folax AI वॉइस असिस्टेंट भी मिलेगा, जो आपके हर सवाल का सटीक जवाब देगा।
स्मार्ट 10 बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी लेंस 8MP का है, जिससे आप 2के वीडियो शूट ही नहीं बल्कि बढ़िया फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ फोन में डुअल वीडियो, प्रो और नाइट मोड जैसे फीचर भी मिलते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 28 दिन तक काम करने में सक्षम है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। साथ में Android 15 बेस्ड XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।