Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 28, 2024, 09:07 AM (IST)
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इसे 108MP मेन कैमरे जैसे शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। आज से स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होने वाली है। सेल के तहत स्मार्टफोन को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत खरीदा जा सकेगा। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो वेरिएंट में आता है। यह Android 14 पर रन करता है। स्मार्टफोन की पहली सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Realme P4X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, VC Cooling के साथ जल्द देगा दस्तक
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की सेल आज यानी 28 मई, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 26,999 रुपये में लाया गया है। और पढें: Funtouch OS 15, 32MP फ्रंट कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo T4 Pro पर हजारों की छूट, आपके बजट में होगा फिट
सेल में फोन 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। यह ऑफर HDFC, ICICI और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। फोन को ऑफिशियस वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का LTPS AMOLED Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2436 x 1080, पीक ब्राइटनेस 1300 nits, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.3 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 144Hz है।
इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ Pixelworks X5 Turbo गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट भी दिया गया है। यह हैंडसेट 12GB तक RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर रन करता है। फोन के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, रियर में 2MP का डेप्थ और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।