Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 29, 2025, 10:28 AM (IST)
Google Pixel 9a की सेल डेट आ गई है। बता दें कि गूगल ने पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। हालांकि, लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इसकी सेल डिटेल शेयर नहीं की थी। अब गूगल मे फोन के सटीक सेल डेट बता दी है। साथ ही, सेल के साथ फोन पर मिलने वाले ऑफर्स का भी खुलासा हो गया है। पहली सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। हैंडसेट पर डिस्काउंट और लॉन्च ऑफर दिए जाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 32MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo T4 Ultra पर 3000 का Discount, Flipkart का धाकड़ Offer
Google Pixel 9a की बिक्री भारत में लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन की सेल भारत में 16 अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएगी। भारत के साथ-साथ इसी तारीख से फोन को ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान और मलेशिया में भी मिलेगा। इसके अलावा, US, कनाडा और UK में इसकी सेल 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
14 अप्रैल से फोन जर्मनी, स्पेन, इटली, आयरलैंड, फ्रांस, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, चेकिया, रोमानिया, हंगरी, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, लिथुआनिया, एस्टोनिया, लातविया, फिनलैंड में मिलने लगेगा।
स्मार्टफोन को भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह इसके 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत है। फोन को भारत में एक ही वेरिएंट में लाया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Iris, Obsidian और Porcelain में मिलेगा। इसे फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च ऑफर के तहत Google Pixel 9a पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। इसे NO EMI पर भी खरीद पाएंगे। साथ ही, तीन महीने के लिए Google One का सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन और छह महीने के लिए Fitbit प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले मिलता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आया है। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है। फोन Androdi 15 पर रन करता है। इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। फोन Tensor G4 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।