comscore

Google Pixel 9 Series के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, मिलेगा 10 हजार रुपये का कैशबेक

Google Pixel 9 Series के स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। इन फोन्स को Flipkart से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस बार सीरीज में कंपनी ने नए वेरिएंट भी पेश किए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2024, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 9 Series के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं।
  • सीरीज के सभी फोन्स को नए चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 9 Series को कल हुए Made by Google इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज के तहत कंपनी ने चार स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल है। आज से ये भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। आइये, जानें फोन्स को कहां से किन-किन ऑफर्स के प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। news और पढें: Apple Watch Series 11 पहली बार भारत में हुई सस्ती, ऑफर्स सिर्फ 11 जनवरी तक

Google Pixel 9 Series Pre Order in India

Google Pixel 9 Series के लिए आज दोपहर 12 बजे से प्री-ऑरर्ड शुरू हो जाएंगे। स्मार्टफोन्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। प्री-ऑर्डर करने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के लिए है। इतना ही नहीं, प्री-ऑर्डर करने पर सीमित समय के लिए Pixel Buds Pro को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। news और पढें: 50MP कैमरे वाला Vivo T4R 5G फोन Flipkart पर हुआ सस्ता, मिल रही छप्परफाड़ डील

इन ऑफर्स के साथ Google Pixel 9 को 66,999 रुपये में प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये है। Pixel 9 Pro को 1,09,999 रुपये में लाया गया है। इसके अलावा, XL वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स की सेल 22 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी।

कल हुए Made by Google इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी पेश किए हैं।

फोन्स के खास फीचर्स

इन सभी स्मार्टफोन्स को Google की नई Tensor G4 चिपसेट के साथ लाया गया है। प्रो वेरिएंट XL वेरिएंट में 16GB RAM जैसे दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। प्रो और XL वेरिएंट में बैटरी और डिस्प्ले साइज में अंतर है। बाकी, कैमरा और अन्य फीचर्स एक समान ही हैं। ये स्मार्टफोन्स Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करते हैं। कंपनी ने इन फोन्स को कई AI फीचर्स के साथ पेश किया है।