Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2024, 09:16 AM (IST)
Google Pixel 9 Series को कल हुए Made by Google इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज के तहत कंपनी ने चार स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल है। आज से ये भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। आइये, जानें फोन्स को कहां से किन-किन ऑफर्स के प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Google Pixel 9 Series के लिए आज दोपहर 12 बजे से प्री-ऑरर्ड शुरू हो जाएंगे। स्मार्टफोन्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। प्री-ऑर्डर करने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के लिए है। इतना ही नहीं, प्री-ऑर्डर करने पर सीमित समय के लिए Pixel Buds Pro को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
इन ऑफर्स के साथ Google Pixel 9 को 66,999 रुपये में प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये है। Pixel 9 Pro को 1,09,999 रुपये में लाया गया है। इसके अलावा, XL वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स की सेल 22 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी।
कल हुए Made by Google इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी पेश किए हैं।
इन सभी स्मार्टफोन्स को Google की नई Tensor G4 चिपसेट के साथ लाया गया है। प्रो वेरिएंट XL वेरिएंट में 16GB RAM जैसे दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। प्रो और XL वेरिएंट में बैटरी और डिस्प्ले साइज में अंतर है। बाकी, कैमरा और अन्य फीचर्स एक समान ही हैं। ये स्मार्टफोन्स Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करते हैं। कंपनी ने इन फोन्स को कई AI फीचर्स के साथ पेश किया है।
Meet Google #Pixel9 and Pixel 9 Pro with Gemini built-in 🧠
🗣️ Go Live with Gemini to chat naturally back and forth*
🖼️ Generate an image just by typing in your idea*
📷 Take the pic and be in it too with Add Me**See video for more info and learn more: https://t.co/G3JFIejXEZ pic.twitter.com/EXTNQo6dyg
— Made by Google (@madebygoogle) August 13, 2024
Trending Now