
Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की पहली सेल भारत में आज लाइव हो गई है। सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। वहीं, अब सीरीज के दो स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर शुरू हो गई है। सेल के दौरान आपको ICICI बैंक कार्ड के जरिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में फोन को आप सस्ते में खरीद सकेंगे। यहां जानें फोन की कीमत, ऑफर व सेल से जुड़ी डिटेल्स।
Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन की सेल आज Flipkart पर लाइव हो गई है। पिक्सल 9 को सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, प्रो एक्सएल मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
1. गूगल पिक्सल 9 फोन को 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसे 4000 रुपये डिस्काउंट के साथ 75,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
2. Google Pixel 9 Pro XL पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है, जिसे 1,14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स की बात करें, तो गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलाा, फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलाा, फोन Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का ही टेलीफोटो सेंसर शामिल है। फोन की बैटरी 5,060mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language