
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2025, 01:01 PM (IST)
Google Pixel 10 Pro Fold फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने Google Pixel 10 सीरीज को अगस्त महीने में लॉन्च किया था। जहां सभी स्मार्टफोन की सेल लॉन्च के कुछ दिन बाद ही लाइव हो गई थी। वहीं, फोल्ड फोन को लंबे इंतजार के बाद फाइनली आज सेल पर निकाल दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8 इंच का प्रामरी कैमरा मिला है। इसके साथ 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन Google Tensor G5 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
कंपनी ने Google Pixel 10 Pro Fold फोन के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। फोन की सेल 9 अक्टूबर से भारत में शुरू हो गई है। फोन को Google India online store से खरीदा जा सकता है। इस फोल्डेबल फोन में कंपनी ने Moonstone कलर ऑप्शन पेश किया है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं, एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर
फीचर्स की बात करें, तो Google Pixel 10 Pro Fold फोन में 8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 1800 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इस फोन में आपको 6.4 इंच का FHD+ सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Google Tensor G5 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,015mAh की है, जिसके साथ 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।