comscore

Flipkart Sale: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro पर मिलेगा धांसू डिस्काउंट

Flipkart Sale: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 01, 2023, 01:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 7 Pro को 70 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे।
  • Pixel 7 को 45000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
  • Pixel 7 सीरीज में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel स्मार्टफोन सीरीज के प्रेमी हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा कीमत की वजह से मोबाइल को नहीं खरीद पाएं हैं तो आज हम आपको एक स्पेशल ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 4 मई से एक सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन समेत अलग-अलग आइटम पर अच्छे ऑफर मिलेंगे। ऐसे में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को भी कम दाम में खरीद सकेंगे। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo फोन की कीमत 3000 रुपये तक हुई कम, मिल रही Diwali धमाका डील

Flipkart पर Big Saving Days सेल की शुरुआत 4 मई से शुरू होने जा रही है, जो छह दिन तक चलेगी। इस दौरान कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे। इलेक्ट्रोनिक्स आइटम से लेकर कई घरेलू आइटम पर भी फायदा मिलेगा। सेल शुरू होने से पहले ही फ्लिपकार्ट ने Google Pixel 7 series पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में। news और पढें: 50MP कैमरा, 5910mAh बैटरी और HD स्क्रीन वाले OPPO Find X8 Pro पर 9999 का Discount, खरीदने का सुनहरा मौका

Google Pixel 7 Pro और Google Pixel 7 पर डील

Google Pixel 7 Pro को 84999 रुपये में लॉन्च किया था और अब सेल के दौरान इस हैंडसेट को 69,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और 2000 रुपये के बैंक ऑफर्स के बाद इसे 65,999 में घर ला सकेंगे।

वहीं, Google Pixel 7 की लॉन्चिंग के दौरान कीमत 59,999 रुपये रखी थी। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस डिवाइस को 44,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इस पर अधिकतम 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं।

Google Pixel 7 Pro और Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। वहीं, Pixel 7 में 6.3 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। दोनों ही फोन में Google Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। प्रो वेरिएंट में 12GB RAM और Pixel 7 में 8GB RAM मिलेगी।

Google Pixel 7 Pro और Pixel 7 का कैमरा सेटअप

Google Pixel 7 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। इसके अलावा 48MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। वहीं, Pixel 7 में 50MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा।