Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 11, 2025, 12:23 PM (IST)
Flipkart Offers on Tablets: स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए प्रीमियम टैबलेट (Tablet) का खूब इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि टैब की मार्केट में डिमांड बनी रहती है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने की वजह से इन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस वक्त प्रीमियम रेंज के टैब पर जबरदस्त डील दी जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर आप टैब्स को कम दाम में घर ला सकते हैं। आइए यहां जानते हैं इन टैब की डिटेल, उनकी कीमत और उन पर मिलने वाली डील… और पढें: Vivo X200 5G की कीमत 5500 रुपये गिरी, 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 16GB RAM जैसे मिलते हैं दमदार फीचर्स
मोटोरोला पैड 60 प्रो में 12.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस टैब में MediaTek Dimensity 8300 चिप और 12GB रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज 256GB की है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, टैबलेट के रियर में 13MP कैमरे के साथ-साथ 8MP का फ्रंट कैमरा और 10200mAH की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 28,999 रुपये है और इसमें 40 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इस पर 1,020 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसे 48,999 रुपये में पेश किया गया था। और पढें: Best Smart TV Under 8000: फोन से भी कम कीमत में खरीदें Smart TV, कीमत 8000 से कम
एप्पल का आईपैड 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोटो क्लिक करने के लिए टैबलेट के रियर पैनल में 12MP और फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें A16 चिप का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी Lithium Polymer की है। यह लेटेस्ट आईपैड ओएस 18 पर काम करता है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की फ्लिपकार्ट पर असल कीमत 34,900 रुपये है। इस पर 5 प्रतिशत की छुट मिल रही है। इससे टैब को 32,900 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस पर 1,157 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है।
वनप्लस पैड 3 क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इस टैब की रैम 12GB है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 13.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका कैमरा 13MP का है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, टैब में 12140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस टैब के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। इस पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 2,351 रुपये की EMI मिल रही है।