comscore

7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Motorola का 7000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स वाला यह फोन अब 8000 रुपए से भी कम कीमत में Flipkart Diwali Sale में मिल रहा है। आइए जानते हैं इस खास ऑफर के बारे में...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 02:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिवाली सेल के मौके पर Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power की कीमत में बड़ी छूट दे रहा है। यह फोन जो पहले ही अपनी 7000mAh की बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है, अब बेहद कम कीमत में मिल रहा है। Flipkart की चल रही दिवाली सेल के दौरान कंपनी ने इस फोन पर शानदार ऑफर और बैंक डिस्काउंट दिए हैं, जिससे यह डिवाइस अब बहुत ही किफायती दाम में खरीदा जा सकता है। पहले जहां इसकी शुरुआती कीमत काफी ज्यादा थी, अब यह मॉडल केवल ₹7499 में उपलब्ध है और कुछ बैंक ऑफर्स के बाद इसकी कीमत ₹7,199 तक घट सकती है। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo फोन की कीमत 3000 रुपये तक हुई कम, मिल रही Diwali धमाका डील

क्या एक्सचेंज ऑफर से मिल सकता है और भी सस्ता दाम?

इस फोन की सबसे खास बात है कि यूजर्स चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर इसे ₹5000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। अगर आपका पुराना फोन सही हालत में है और उसकी एक्सचेंज वैल्यू लगभग ₹2100 तक है तो यह ऑफर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। वहीं कुछ पुराने मॉडलों पर ₹5450 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू भी दी जा रही है। हालांकि यह वैल्यू फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करती है। इस तरह Motorola ने दिवाली पर बजट यूजर्स के लिए शानदार मौका दिया है, जिससे कम दाम में दमदार स्मार्टफोन खरीदना अब आसान हो गया है। news और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका

Motorola Moto G06 Power

Moto G06 Power में क्या हैं खास फीचर्स?

Moto G06 Power फीचर्स के मामले में भी किसी मिड-रेंज फोन से कम नहीं है। इसमें 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग काफी स्मूद रहती है। फोन में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है, जो Helio UI पर चलता है और Android 15 पर आधारित है। यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे microSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसकी 7000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे एक पावरहाउस बनाते हैं।

क्या बाकी Motorola फोन पर भी मिल रहे हैं ऑफर?

Motorola ने केवल Moto G06 Power ही नहीं, बल्कि अपनी Edge 60 सीरीज पर भी भारी डिस्काउंट दिए हैं। Flipkart की इस दिवाली सेल में कंपनी के कई फ्लैगशिप मॉडल्स पर भी हजारों रुपये की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ ग्राहक इन प्रीमियम फोन्स को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola के ये ऑफर आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकते हैं क्योंकि इतने कम दाम में इतनी बड़ी बैटरी, पावरफुल कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस शायद ही किसी दूसरे ब्रांड में मिले।