comscore

Flipkart Big Upgrade सेल 9 मार्च से होगी शुरू, सस्ते में खरीद सकेंगे iPhone 15

Flipkart Big Upgrade सेल 9 मार्च से शुरू होगी, जो कि 15 मार्च तक जारी रहेगी। सेल के दौरान आप iPhone 14, 14 व विभिन्न एंड्रॉइड स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकेंगे। देखें ऑफर की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 07, 2024, 03:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart Big Upgrade सेल 9 मार्च से हो रही सेल
  • 15 मार्च तक लाइव रहेगी सेल
  • सेल में सस्ते खरीद सकेंगे स्मार्टफोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Upgrade sale का ऐलान हो गया है। यह सेल 9 मार्च से शुरू होने जा रही है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 7 दिन तक लाइव रहेगी, जिसका आखिरी दिन 15 मार्च होगा। इस सेल के दौरान आपको विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे। अगर आप जल्द ही नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। सेल के दौरान आप हाई-एंड स्मार्टफोन से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन को तगड़े डील ऑफर के साथ खरीद सकेंगे। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Flipkart साइट पर Big Upgrade sale को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए सेल की डेट्स कंफर्म हो गई है। फ्लिपकार्ट अपग्रेड सेल 9 मार्च से शुरू होने दा रही है, जो कि 15 मार्च तक लाइव रहेगी। इस तरह से देखें तो फ्लिपकार्ट की यह सेल पूरे 7 दिन तक जारी रहेगी। सेल को इंडिया का स्मार्टफोन डेस्टिनेशन के रूप में टीज किया गया है, जिसमें आपको नो-कॉस्ट ईएमआई व बेस्ट एक्सचेंज डील्स मिलेंगी। फिलहाल कंपनी ने डील से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

सेल में मिलेंगे शानदार ऑफर

सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर कुछ स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स को टीज किया गया है। Flipkart Big Upgrade sale के दौरान आप iPhone 15 को XX,XX9 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन को अभी 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 79,900 रुपये लिस्ट है।

इसके अलावा, सेल में iPhone 14 को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत वैसे 69,990 रुपये है, लेकिन सेल में इसे XX,XX9 में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल फ्लिपकार्ट से आईफोन 14 को 10,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

एंड्रॉइड फोन पर भी है शानदार ऑफर

सिर्फ Apple iPhone ही नहीं Flipkart Big Upgrade sale के दौरान आप Samsung Galaxy S23 5G, Realme 12 Pro+, Vivo T2 Pro जैसे एंड्रॉइड फोन को भी सेल में कम दाम के साथ खरीदा जा सकेगा। फिलहाल कंपनी ने फोन पर मिलने वाली किसी डील का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी बैंक कार्ड के जरिए फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स रिवील कर दी जाएगी।