Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2023, 10:28 AM (IST)
ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस हफ्ते Big Saving Days सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस शानदार सेल का पेज लाइव कर दिया है, जिससे इसकी स्टार्टिंग डेट के साथ-साथ खाने-पीने के सामान, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर का पता चला है। आइए नीचे जानते हैं फ्लिपकार्ट की सेल डेट और मिलने वाली डील व ऑफर के बारे में… और पढें: Samsung Galaxy Z Flip6 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही 30,400 की फाडू छूट
फ्लिपकार्ट पर एक्टिव पेज के अनुसार, Flipkart Big Saving Days सेल 15 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी। इस सेल के दौरान Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक और 8 प्रतिशत सुपरकॉइन भी मिलेंगे। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, अब मिल रहा पहले से कहीं ज्यादा सस्ता
सेल में ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर की जाएगी। खास बात यह है कि ईएमआई विकल्प चुनने पर भी डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Slim Quad Curved AMOLED डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी वाले Vivo V60 5G पर 3500 का Discount, Amazon का Offer
बिग सेविंग डेज सेल में स्कूटर और बाइक को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फैशन प्रोडक्ट्स और कपड़ों पर 50 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर भी धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे।
ग्राहक फ्लिपकार्ट की सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। साथ ही, ग्राहकों को सेल में ईयरबड्स को 499 रुपये की शुरुआती कीमत और फोन केस व कवर को 50 प्रतिशत की छूट पर खरीदने का मौका मिलेगा। यही नहीं लैपटॉप भी 14,990 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर उपलब्ध होंगे।
फ्लिपकार्ट की शानदार सेल में टीवी और अप्लायंस पर 75 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, खाने-पीने के सामान पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि बेबी केयर प्रोडक्ट 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल होंगे।
सेल में कार और बाइक एसेनशियल पर 85 प्रतिशत और फर्नीचर पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ओरिजनल पर भी 70 प्रतिशत से ज्यादा की छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि अमेजन प्राइम डे सेल को फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अमेजन की सेल भी 15 जुलाई से शुरू होगी। सेल के दौरान दौरान फैशन से लेकर होम अप्लाइंसेस और किचन प्रोडक्ट्स तक पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन व स्मार्ट टीवी पर भी तगड़े ऑफर मिलेंगे।