Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 12:18 PM (IST)
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 शुरू होने में बस कुछ दिन और हैं। यह सेल 23 सितंबर से सभी ग्राहकों के लिए लाइव हो जाएगी। इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट iPhones पर तगड़ी डील्स लेकर आने वाली है। कई डील्स का खुलासा कंपनी ने सेल लाइव होने से पहले ही कर दिया है, तो कई डील्स सेल के साथ लाइव होंगी। अगर आप भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान अपने लिए या फिर अपने किसी खास के लिए आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये 5 डील्स आपके लिए ही है। हालांकि, इन डील्स पर सभी की निगाहें अटकी होंगी, तो यहां जानें स्टॉक खत्म होने से पहले कैसे लपकें डील। और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें
Flipkart Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। हालांकि, इस दिन यह सेल सभी यूजर्स के लिए लाइव होगी, ऐसे में मोस्ट-वॉन्टेंट डिवाइस व प्रोडक्ट्स आउट-ऑफ-स्टॉक होने के चांसेस है। अगर आप अपना फेवरेट डिवाइस Out-of-Stock होने से पहले खरीदना चाहते हैं, तो आपको सेल का Early Access लेना होगा। Flipkart Plus व Black members के लिए सेल का अर्ली एक्सेस शुरू किया जाएगा, जो कि 24 घंटे पहले उपलब्ध होगा। इसका मतलब यह है कि आप सेल शुरू होने से 1 दिन पहले ही सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स को एक्सेस करके खरीदारी कर सकेंगे। और पढें: 48MP कैमरा और A19 चिप वाले iPhone 17 को इस दिवाली सस्ते में लाएं घर, मिल रहा 6000 का Discount
iPhone 17- iPhone 17 की सेल भारत में 19 सितंबर को शुरू हुई थी, जिसके तुरंत बाद फोन के 256GB स्टोरेज मॉडल आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया। उम्मीद है कि सेल के दौरान कंपनी दोबारा फोन के 256GB मॉडल को स्टॉक में लाएगी, जिसे आप बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये सस्ता खरीद सकेंगे।
iPhone 16- iPhone 16 को आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 51,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 Pro- iPhone 16 Pro को आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 69,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 Pro Max- iPhone 16 Pro Max को आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 89,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 14- iPhone 14 को आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान मात्र 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 भारत में 23 सितंबर से शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट सेल का अर्ली एक्सेस लेने के लिए Flipkart Plus व Black सदस्य बनना होगा, जिसके बाद यह सेल 22 सितंबर से ही एक्सेस की जा सकेगी।