comscore

Flipkart Diwali Sale 2025: कब शुरू होगी और क्या-क्या मिलेंगे ऑफर?

क्या आप जानते हैं कि Flipkart की Big Bang Diwali Sale 2025 कब शुरू हो रही है, इसमें आपको कौन-कौन से शानदार ऑफर मिल सकते हैं और क्या Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा Early Access? आइए जानते हैं इस सेल के बारे में सब कुछ।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 06:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की सबसे फेमस ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी Big Bang Diwali Sale 2025 की तारीख की घोषणा कर दी है। इस बार यह सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन Flipkart Plus और Flipkart Black मेंबर्स को 10 अक्टूबर से पहले ही डील्स का फायदा लेने का मौका मिलेगा। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, वियरएबल्स, ऑडियो डिवाइस और कपड़ों सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाएगी। खास बात यह है कि Flipkart ने SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का मौका देंगे। news और पढें: Flipkart Sale 2025: Apple के इस प्रीमियम लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट, खरीदें 64 हजार से भी कम में

क्या Flipkart Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा Early Access?

Flipkart Plus एक फ्री लॉयल्टी प्रोग्राम है जो नियमित शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को रिवॉर्ड देता है। वहीं Flipkart Black एक प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिसकी कीमत अब 1,249 रुपये प्रति साल है (पहले यह 1,499 रुपये थी)। इन मेंबर्स को सेल में बाकी ग्राहकों से पहले डील्स का एक्सेस मिलेगा। Flipkart Black मेंबर्स को खास ऑफर्स और एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा मिलेगा, जिससे वे महंगे प्रोडक्ट्स पर जल्दी खरीदारी कर सकेंगे। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट कई कैटेगरी में शानदार ऑफर्स पेश करेगा जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर। news और पढें: Flipkart Big Billion Day Sale सभी के लिए Live, iPhone 16 ही नहीं इन प्रोडक्ट पर भी मिल रही बंपर छूट

बैंक ऑफर्स और पेमेंट ऑप्शन

Flipkart ने SBI कार्ड के अलावा Axis Bank कार्ड पर भी ऑफर्स की घोषणा की है। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड EMI पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा UPI पेमेंट और Super Coin के जरिए भी ग्राहक अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर उन लोगों के लिए काफी मददगार होंगे जो महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। इन ऑफर्स से ग्राहक अपनी खरीदारी पर ज्यादा बचत कर सकते हैं और महंगे इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंसेज प्रोडक्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं। news और पढें: Flipkart Black Launch: सब्सक्राइब करें और पाएं फ्री YouTube Premium और एक्सक्लूसिव डील्स

सेल कब खत्म होगी?

Flipkart ने अभी तक इस सेल के खत्म होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 जारी है और Big Billion Days Sale 2025 2 अक्टूबर को खत्म हुई थी। वहीं Amazon ने भी अपनी Amazon Great Indian Festival Diwali Special Sale शुरू कर दी है। इसलिए खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वह दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कीमतों की तुलना करके खरीदारी करें, ताकि उन्हें ज्यादा बचत हो सके। इस बार Diwali सेल्स में ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट का मौका मिलेगा, इसलिए तैयार रहें और अपनी शॉपिंग लिस्ट पहले से बना लें।