comscore

Croma Diwali Sale 2025: टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट

क्या आप इस दिवाली अपने घर और परिवार के लिए नए टीवी, स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं? Croma की दिवाली सेल 2025 में आपको मिल रहा है फ्लैट 35% तक का भारी डिस्काउंट और आसान EMI ऑफर। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: मेगा सेल में धड़ाम गिरी टॉप 5 AC ब्रांड्स की कीमत, आधे दाम में ले आएं घर

त्योहारों के मौसम में शॉपिंग का मजा ही कुछ और होता है। टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन Croma ने ग्राहकों के लिए अपनी फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स सेल शुरू कर दी है। यह सेल दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज से पहले लोगों के लिए खास तोहफा है, ऑफर 23 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप, AC, रेफ्रिजरेटर और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर फ्लैट 35% तक की छूट, 20% तक कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और आसान EMI की सुविधा मिलेगी। Croma का कहना है कि इस बार शॉपिंग को और सरल, मजेदार और तनाव-मुक्त बनाने के लिए पूरे देशभर में एक जैसा डिस्काउंट दिया जा रहा है। news और पढें: Amazon Deals: सस्ते में घर लाएं 1.5 टन वाले AC, यहां मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

इस दिवाली सेल में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है?

इस बार की दिवाली सेल में अलग-अलग कैटेगरी पर अलग-अलग शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, स्मार्ट टीवी पर 35% तक की छूट, स्मार्टफोन पर 15% छूट, रेफ्रिजरेटर पर 25% छूट, वॉशिंग मशीन पर 30% छूट, एयर कंडीशनर पर 35% छूट, लैपटॉप पर 20% छूट, छोटे होम और किचन अप्लायंसेज पर 35% छूट, हेडफोन और ईयरफोन पर 45% छूट और होम ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 30% छूट मिल रही है। कंपनी का कहना है कि हाल ही में GST reforms के बाद TV और AC की कीमतें और किफायती हो गई हैं, जिससे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदना पहले से आसान हो गया है। यह ऑफर सीमित स्टॉक तक ही उपलब्ध रहेगा, इसलिए ग्राहक जितनी जल्दी हो सके अपने पसंदीदा गैजेट्स बुक करें।

Croma से शॉपिंग कैसे और कहां की जा सकती है?

Croma ने इस बार ग्राहकों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया को भी और सुविधाजनक बना दिया है। पूरे भारत में 200 से ज्यादा शहरों में 560+ स्टोर्स के जरिए ग्राहक ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए croma.com और Tata Neu App पर भी वही ऑफर उपलब्ध हैं। ग्राहक चाहें तो ऑनलाइन प्रोडक्ट्स रिसर्च और रिजर्व कर सकते हैं और फिर नजदीकी स्टोर से पिकअप कर सकते हैं। साथ ही, पेपरलेस चेकआउट, विशेषज्ञों की गाइडेंस, आसान डिलीवरी और इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दी जा रही है। यानी कि इस दिवाली शॉपिंग का अनुभव एकदम स्मार्ट और झंझट-मुक्त होगा।

ग्राहक इस सेल का फायदा जल्दी उठाएं

Croma का कहना है कि त्योहारों पर हर घर की रौनक बढ़ाने के लिए यह सेल लाई गई है। दिवाली, दशहरा, धनतेरस और भाई दूज जैसे मौकों पर जब परिवार एक साथ आता है, तब नए गैजेट्स और अप्लायंसेज खरीदना उत्सव का हिस्सा बन जाता है। कंपनी का लक्ष्य है कि हर ग्राहक को बेहतर प्रोडक्ट्स सबसे बेहतरीन दामों पर मिलें। हालांकि यह सेल केवल 23 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध है और कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर स्टॉक रहने तक ही मान्य है, ऐसे में यह समय ग्राहकों के लिए अपने घर अपग्रेड करने या अपनों को सरप्राइज गिफ्ट देने का सबसे सही मौका है।