Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2025, 05:36 PM (IST)
Best Tablets Under 30000: डिजिटल दौर में टैबलेट एक कॉम्पैक्ट और काम का गैजेट बन चुका है। ऑफिशियल वर्क से लेकर गेमिंग और एडिटिंग तक कई काम लैपटॉप पर निर्भर करते है। हालांकि, हर जगह लैपटॉप कैरी करना संभव नहीं होता। इस वजह से लोग लैपटॉप की तुलना में टैब खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी टैब खरीदना चाहते हैं, तो Amazon आपके लिए कई सुनहरी डील्स लेकर आया है। यहां देखें 30 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट टैब। और पढें: 1500 से कम महीना खर्च कर घर लाएं धाकड़ फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा
Redmi Pad Pro 5G को Amazon से 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 1500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 10,000mAh की बैटरी मिलती है। यह टैब 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले Realme 14x 5G पर सीधे पाएं 2000 का Discount कूपन, बैंक कार्ड के जरिए अलग से मिलेगी छूट
XIAOMI Pad 7 को Amazon से 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर भी बैंक कार्ड के जरिए अलग से 1500 रुपये का ऑफ मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के टैब में 11.16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Lenovo Idea Tab Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर 1500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो टैब में 12.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर से लैस है। टैब की बैटरी 10200mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।