comscore

Best Smartwatches with SIM: स्मार्टवॉच में लगेगी सिम, बिना फोन के सीधे वॉच से कर सकेंगे कॉल

Best Smartwatches With Sim: आप बिना फोन के सीधे स्मार्टवॉच से भी कॉल लगा सकते हैं। यहां देखें सिम सपोर्ट के साथ मार्केट में आने वाली कुछ बजट स्मार्टवॉच की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 04:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Best Smartwatches With Sim: आज के समय में स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स से लैस होती हैं। इनमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर से लेकर BT कॉलिंग तक की सुविधा मिलती है। इन सब के अलावा, मार्केट में कई सिम सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इन स्मार्टवॉच के जरिए आप बिना फोन के सीधे वॉच से कॉल लगा सकेंगे। अगर आपको लगता है कि आपको सिम सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच खरीदने के लिए 10-15 हजार रुपये खर्च करने होंगे, तो आप गलत हैं। Amazon पर महज 1144 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आप सिम वाली स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं। यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन। news और पढें: 40 inch Smart TV under 14000 on Amazon: 40 इंच वाले टीवी पर बंपर डील, 14 हजार से कम में लाएं घर

Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch

Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch को Amazon से 1949 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यह वॉच 4G VoLTE कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है। वॉच में 4G nano-SIM को लगाया जा सकता है। सिम के जरिए आप डायरेक्ट वॉच से अपने दोस्तों व परिवारवालों को कॉल लगा सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में 1.02 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है। वॉच की बैटरी 400mAh की है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP67 रेटिंग मिलती है। news और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम

news और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

PunnkFunnk Q15 4G Sim Card SmartWatch

PunnkFunnk Q15 4G Sim Card SmartWatch को Amazon से 1,144 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक किड्स स्मार्टवॉच है। फीचर्स की बात करें, तो वॉच में 4G सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऐसे में बच्चे बिना फोन के अपने पैरेंट्स को वॉच से कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा, वॉच में 1.44 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में कैमरा सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए पैरेंट्स बच्चों को वीडियो कॉल करके उनकी लोकेशन देख सकेंगे। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 3 से 7 दिन काम करती है।

Fire-Boltt Snapp Smart Watch

Fire-Boltt Snapp Smart Watch को अमेजन से 5499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो वॉच में 4G Nano-SIM सिम स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में 54.1mm AMOLED डिस्प्ले मिलता है। वॉच की बैटरी 1000mAh की है। साथ ही इसमें 2GB व 4GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में 16GB व 64GB के ऑप्शन शामिल हैं।