Rs. 50,000 से कम की 3 प्रीमियम स्मार्टवॉच, एक Mental Health का भी रखती है ध्यान

Best Smartwatches under 50000: अगर आप अपने लिए प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Apple-Samsung वाले ये ऑप्शन आपके लिए ही हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 12, 2025, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मार्केट में इस वक्त स्मार्टवॉच की भरमार है। स्मार्टवॉच निर्माता कंपनियों ने 1000-1500 रुपये से कम की कीमत में एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच मार्केट में पेश की हुई हैं। हालांकि, अगर आप अपने लिए या फिर अपने किसी खास के लिए प्रीमियम फीचर्स वाली शानदार स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ ही ऑप्शन मिलेंगे। खास बात यह है कि Amazon Mega Sale के दौरान इन प्रीमियम स्मार्टवॉच को आप अच्छी डील्स के साथ खरीद सकते हैं। यहां देखें 50 हजार से कम में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन। news और पढें: 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Realme P4 5G पर Offers की बरसात, सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका

Apple Watch Series 10

Apple Watch Series 10 GPS 46 mm को Amazon से 48,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वॉच पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह एप्पल वॉच बड़ी स्क्रीन के साथ आती है, जिसका वजन काफी हल्का है। इसमें एडवंस हेल्थ फीचर जैसे ECG सपोर्ट मिलता है। हार्ट रेट कम व ज्यादा होने पर भी यह वॉच आपको जानकारी देती है। फिटनेस के लिए इसमें कई स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। वॉच से आप मैसेज व कॉल कर सकते हैं। पॉडकास्ट सुनन सकते हैं। इसमें GPS सपोर्ट मिलता है। news और पढें: Amazon एडवांस फीचर्स के साथ लेकर आ रहा AR Glasses, Meta को मिलेगी कड़ी टक्कर

 

Samsung Galaxy Watch8 (46mm Bluetooth, White)

Samsung Galaxy Watch8 (46mm Bluetooth, Black) को अमेजन से 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये लिस्ट है। कंपनी ने वॉच में रोटेटिंग बेजल डिजाइन दिया है। साथ ही वॉच की डिस्प्ले में 3000 Nits ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इसमें नया 3nm Processor दिया है, जो कि एन्हैंस सेंसर्स सपोर्ड प्रोवाइड करता है। लोकेशन ट्रेकिंग के लिए इसमें Dual GPS दिया गया है। इसमें तगड़े हेल्थ व फिटनेस फीचर्स मौजूद हैं। Galaxy AI के जरिए आप अपनी हेल्थ व फिटनेस पर नजर रख सकते हैं।

 

Huawei Watch GT5 Pro 46 mm Smartwatch

Huawei Watch GT5 Pro 46 mm स्मार्टवॉच को Amazon से 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 48,999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो इस प्रीमियम वॉच में Aerospace-grade titanium alloy मटीरियल से बनाया गया है। यह एक प्रो-लेवल स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच है, जिसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसके अलावा, यह वॉच आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नजर रखती है, जिसके लिए वॉच में Emotional Wellbeing app दिया गया है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 14 दिन तक काम करेगी।