Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2023, 04:42 PM (IST)
Best laptops under 40000 on amazon: आज के दौर में लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऑफिस वर्क से लेकर ऑनलाइन क्लास लेने तक के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ खास लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 40 हजार से कम है। आप इन लैपटॉप को Amazon से खरीद सकते हैं और इन पर आपको ऑफर भी मिलेंगे। चलिए इन लैपटॉप के बारे में डिटेल में जानते हैं… और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
डेल के इस लैपटॉप की कीमत 37,990 है। आप इस लैपटॉप को अमेजन से 13,850 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 1,842 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लैपटॉप में 11th Gen Intel i3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 14 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 250 निट्स है। लैपटॉप में स्टैंडर्ड कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी, 1 यूएसबी, हेडसेट जैक, एचडीएमआई और कार्ड स्लॉट जैसे फीचर दिए गए हैं। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
लेनोवो का यह लैपटॉप AMD Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1920×1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 220 निट्स है। इसमें 8GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, AMD Radeon ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 42Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 7 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है और इस पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, लैपटॉप पर 1,939 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्ले है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसमें Intel Core i5-1155G7 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में यूएसबी टाईप-सी, यूएसबी 2.0 टाईप ए और यूएसबी 3.2 टाईप-ए दिया गया है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है। इस पर 13,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,939 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।