Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 23, 2025, 11:23 AM (IST)
Best Budget 108MP Camera Phones: वैसे तो मार्केट में अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन की भरमार है। हालांकि, बजट के अंदर अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन ढूंढना एक बड़ा टास्क लगता है। अगर आप सस्ते में कोई अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको 108MP कैमरा वाले कुछ बजट स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप Amazon से काफी कम कीमत में खरीद सकेंगे। इस लिस्ट में Realme व Redmi स्मार्टफोन शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले फाडू Realme GT 7T फोन पर 4000 का बंपर Discount, न चूकें बंपर Deal
Redmi 13 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5030mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: 200MP कैमरा वाले Oppo Find X9 Pro पर 11000 रुपये का Discount, Amazon का धाकड़ Offer
Realme 12 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर भी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो पोको के फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।