Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2025, 04:47 PM (IST)
Best 8000mAh Battery Tablets: मार्केट में कई धाकड़ फीचर्स वाले टैबलेट्स खरीद के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भी अपने लिए नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे थे, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको मार्केट में मौजूद 8000mAh बैटरी वाले धाकड़ टैबलेट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप Amazon के जरिए कम से कम दाम में खरीद सकेंगे। इन टैब्स में आपको बड़ी स्क्रीन से लेकर धाकड़ प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: 40 inch Smart TV under 14000 on Amazon: 40 इंच वाले टीवी पर बंपर डील, 14 हजार से कम में लाएं घर
Redmi Pad SE फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टैब पर बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये में डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8000mAh की है। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?
OnePlus Pad Go फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टैब पर भी बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये में डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 4G LTE(Calling) + Wi-Fi सपोर्ट मिलता है। साथ ही ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर का सपोर्ट मौजूद है। इस टैब में भी 8000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है।
HONOR Pad X8a फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 13,304 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर का सपोर्ट मौजूद है। इस टैब में भी 8300mAh की जंबो बैटरी मिलती है।