Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 17, 2023, 11:13 AM (IST)
आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे है। गर्मी से राहत देने के लिए बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे AC, सीलिंग फैन और स्टैंड फैन आदि आते हैं। पहले वाले स्टैंड फैन्स को यूज करना काफी हद तक लोगों के लिए सर दर्द बन जाता था। बार-बार उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार घुमाना या फिर ऑन-ऑफ करने के लिए लोगों को अपनी जगह से उठकर जाना पड़ता था। हालांकि, अब बाजार में ऐसे स्टैंड फैन आते हैं, जिन्हें रिमोट के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही पांच स्टैंड फैन बताने वाले हैं। इन्हें अमेजन से सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइये, जानें। और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री
इसमें 100 प्रतिशत कॉपर मोटर के साथ रिमोट दिया गया है। फैन का साइज 25 x 46 x 140 है। इस फैन में तीन स्पीड कंट्रोल, 2 घंटे का टाइमर, के साथ 55W पावर जैसे फीचर्स मिलते हैं। अमेजन पर यह 3,088 रुपये में मिल रहा है। साथ ही, Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
इस स्टैंड फैन में भी रिमोट कंट्रोल जैसा खास फीचर मिलता है। 55W पावर के साथ आने वाले इस फैन का साइज 14.8 x 50.9 x 53.8 है। इस फैन में LED इंडिकेशन सिस्टम मिलता है। इस फैन की कीमत अमेजन पर 3,949 रुपये है। Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस फैन में भी रिमोट मिलता है। रिमोट के जरिए आप कहीं से भी फैन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें तीन ब्लैड्स, फ्री स्टैंडिंग और तीन स्पीड मोड मिलते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। Amazon पर इस स्टैंड फैन की कीमत 3,949 रुपये है। Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है।
इस फैन में रिमोट कंट्रोल, टाइमर और स्लीप कंट्रोल जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। फैन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फैन में छह स्पीड मोड दिए गए हैं। स्लीक डिजाइन के साथ आने वाले इस फैन को BLDC मोट टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसकी कीमत अमेजन पर 4240 रुपये है। अमेजन से खरीदने पर 1000 रुपये तक की छूट है। यह ऑफर Citi और HDFC बैंक के कार्ड पर है।
व्हाइट और ब्लैक कलर वाले इस स्टैंड फैन के खास फीचर्स में रिमोट कंट्रोल और टाइमर आदि शामिल है। इसमें पांच ब्लैड दिए गए हैं। स्लीक डिजाइन वाले इस फैन में इको मोड और बहुत कुछ मिलता है। इसकी कीमत अमेजन पर 11,999 रुपये है। अमेजन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट है।