
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2024, 04:56 PM (IST)
Apple Watch Series 9 की कीमत कम हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज को पिछले साल सितंबर में iPhone 15 सीरीज के साथ पेश किया गया था। 5 से 6 महीने बाद अब इस सीरीज को आप कम दाम में घर ला सकते हैं। दरअसल, Flipkart पर इन दिनों Flipkart Big Upgrade sale चल रही है। इस सेल के दौरान Apple Watch Series 9 के दोनों मॉडल्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस सीरीज में 41mm और 45mm के दो मॉडल्स मिलते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये स्मार्टवॉच Aluminium & stainless steel फिनिश डिजाइन के साथ आती हैं। इनमें GPS व Cellular कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि ये वॉच सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक काम करती हैं। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल में कितनी सस्ती हो गई हैं ये स्मार्टवॉच। और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट
Flipkart Big Upgrade सेल के दौरान Apple Watch Series 9 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस सीरीज में 41mm औप 45mm के दो मॉडल्स लेकर आती है। 41mm मॉडल की कीमत 41,900 रुपये है। वहीं, 45mm मॉडल की कीमत 44,900 रुपये है, जिसे आप अभी डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ सेल में बैंक कार्ड के जरिए प्रोडक्ट्स पर 2500 रुपये का अलग से डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। और पढें: Apple-Samsung की महंगी स्मार्टवॉच हुई सस्ती, Amazon का महा-लूट ऑफर
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Apple Watch Series 9 में 41mm और 45mm डिस्प्ले साइज मॉडल्स मिलते हैं। डिस्प्ले में 2000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। ये स्मार्टवॉच Apple S9 SiP के साथ आती हैं। इसमें सेकेंड जनरेशन Ultra Wideband (UWB) चिपसेट मिलता है। साथ ही ये watchOS 10 पर काम करती हैं। फिटनेस के लिए इस वॉच में Blood Oxygen, ECG, Heart Rate जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये वॉच सिंगल चार्ज पर 36 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं। और पढें: Smartwatches with GPS support: GPS सपोर्ट के साथ आती हैं ये 8 धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 1699 रुपये से शुरू
Apple Watch Series 9 सीरीज में “Double Tap” gesture फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत आप वॉच पर थम्ब व इंडेक्स फिंगर से टैप करके कॉल को रिसीव कर सकते हैं, टाइमर को स्टॉप कर सकते हैं, म्यूजिक को कंट्रोल आदि जैसे काम कर सकते हैं।