24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OMG Deal! सिर्फ 14,999 रुपये में खरीदें iPhone, यहां मिल रही सुनहरी डील

IPhone Offer: अगर आप कम से कम दाम में अपने लिए Apple iPhone खरीदने की सोच रहे थे, तो सुनहरी डील आपके लिए जल्द लाइव होने वाली है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 01, 2025, 05:44 PM IST

iPhone (14)

iPhone Offer: 1 मई से कई दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon-Flipkart पर सेल शुरू हो चुकी है। इन सेल के जरिए आप स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ घर ला सकते हैं। अगर आप लंबे समय से अपने लिए iPhone खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए लिए एक ऐसी ही सुनहरी डील लाइव होने वाली है। इस डील के तहत आप iPhone को महज 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह सेल Amazon या फिर Flipkart पर नहीं मिलेगी। आखिर कौन-सा आईफोन मॉडल आपको इतने सस्ते में मिलने वाला है और यह डील कहां उपलब्ध होगी? यहां जानें सभी डिटेल्स।

iPhone Offer

Control Z एक पॉपुलर Renewed Apple iPhone बिक्री करने वाला प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल डील का ऐलान किया है। इस डील के तहत कंपनी iPhone 11 को महज 14999 रुपये में बेचेगी। यह दाम आईफोन के 64GB स्टोरेज मॉडल का होगा। यह ऑफर कंपनी की साइट पर 4 मई दोपहर 12 बजे से लाइव होगा। अगर आप आईफोन कम से कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो यह डील बिल्कुल मिस न करें।

14,999 रुपये की कीमत में आपको iPhone 11 का यैलो व रेड कलर ऑप्शन मिलता है। वहीं, ब्लैक व व्हाइट मॉडल के लिए आपको 500 रुपये अधिक देना होगा। 128GB मॉडल की कीमत 2500 रुपये ज्यादा है। ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक का इंस्टेंट बैंक कार्ड डिस्काउंट मिलेगा।

TRENDING NOW

2025 में कितना सही रहेगा iPhone 11 खरीदना?

यदि आप Apple फैन हैं और आपको 15000 रुपये से कम की कीमत में iPhone 11 खरीदने का मौका मिल रहा है, तो इसे बिल्कुल मिस न करें। इस फोन में आपको Apple A13 Bionic चिप मिलती है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12MP के दो सेंसर हैं। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यदि आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं चाहिए, तो यह फोन खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language