10 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 14 खरीदें मात्र 46990 रुपये में, Flipkart दे रहा मौका; जानें डिटेल

Apple iPhone 14 को Apple ने पिछले साल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसे अब बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जानिए इस डील के बारे में...

Published By: Swati Jha

Published: Jan 10, 2023, 04:59 PM IST

Apple iPhone 14

अगर आप Apple iPhone 14 खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। फिलहाल यह आईफोन Flipkart पर काफी कम कीमत में उपलब्ध है। Apple iPhone 14, लेटेस्ट आईफोन सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल है। इसमें Apple iPhone 14 Plus, Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max भी शामिल हैं।

दरअसल लेटेस्ट Apple iPhone मॉडल में से एक होने के बावजूद, Apple iPhone 14 पहले लॉन्च हुए Apple iPhone 13 के साथ काफी समानताओं और कीमत में बड़े अंतर के कारण ज्यादा नहीं बिका। Apple iPhone 14 और Apple iPhone 13 में बहुत कम अंतर हैं, जो सिर्फ कुछ लोग ही नोटिस कर पाएंगे। Apple iPhone 13 मौजूदा समय में Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर 69,900 रुपये में बिक रहा है। हालांकि आप 32,901 रुपये की छूट के बाद Apple iPhone 14 को Flipkart से सिर्फ 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 14 पर क्या है ऑफर

फ्लिपकार्ट पर 5,901 रुपये की छूट के बाद Apple iPhone 14 की कीमत फिलहाल 73,990 रुपये है। इसके अलावा, खरीदार HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत 69,900 रुपये तक कम हो जाती है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 23,000 रुपये तक की छूट दे रहा है, जिससे Apple iPhone 14 को 46,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि तमाम बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद Apple iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर 32,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 46,990 रुपये में मिल रहा है।

TRENDING NOW

Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 14 में Apple iPhone 13 की तरह चिपसेट मौजूद है। इसमें iPhone 13 जैसे नॉच के साथ फ्रंट में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ, फोन में 12MP सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language