comscore

Apple iPad की कीमतें हुई धड़ाम, सस्ते में खरीदने का मौका

Apple iPad Discount: Amazon सेल के दौरान iPads पर धमाकेदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यहां देखें टॉप डील्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2024, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPad Offer: Amazon सेल के दौरान Apple के प्रीमियम iPads की कीमत काफी कम हो गई है। अगर आप लंबे समय से अपने लिए आईपैड खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपके लिए अमेजन सुनहरी डील्स लेकर आ गया है। अमेजन पर न केवल प्रोडक्ट डिस्काउंट बल्कि अलग से बैंक कार्ड का भी डिस्काउंट मिलेगा। यहां देखें कुछ टॉप डील्स। news और पढें: 50MP Selfie कैमरा वाले Vivo V50e 5G की कीमत में हुई 2000 रुपये की कटौती, यहां से खरीदने पर बचेंगे पैसे

Apple iPad Mini (A17 Pro)

Apple iPad Mini (A17 Pro) के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को Amazon से 58,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मॉडल की कीमत वैसे 59,900 रुपये है। सिर्फ इतना ही नहीं सेल के दौरान बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस डिवाइस में 8.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह इसमें कई स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 12Mp का बैक और 12MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में फुल डे बैटरी लाइफ मिलती है। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील

Apple iPad (10th Generation)

Apple iPad (10th Generation) के 64GB स्टोरेज वाले Wifi मॉडल को Amazon से 33,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 44,900 रुपये लिस्ट है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 10.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह टैब A14 Bionic चिप से लैस है। आईपैड में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलती है।

 

Apple iPad Air 11″ (M2)

Apple iPad Air 11″ (M2) के 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को अमेजन से 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस टैब पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह टैब M2 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का बैक और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।