Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 11:35 AM (IST)
upcoming Apple Products
हॉलिडे सीजन की शुरुआत होते ही Apple ने भारत में अपने फेमस प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स की घोषणा कर दी है। कंपनी ने iPhone 17, MacBook Air और कई बाकी डिवाइस पर अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट पेश किए हैं। Apple.in वेबसाइट पर सभी ऑफर्स लाइव हैं, जिसमें मुख्य रूप से बैंक कार्ड कैशबैक शामिल है। हालांकि सीधे कीमतों में कटौती नहीं है, लेकिन बैंक कार्ड के जरिए इंस्टेंट कैशबैक मिलने से ग्राहकों को फायदा हो सकता है। इसके अलावा पुराने Apple डिवाइस पहले से ही नई कीमतों पर उपलब्ध हैं, क्योंकि कंपनी आमतौर पर नए मॉडल लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल की कीमत कम कर देती है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी
MacBook की बात करें तो Apple के ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट के अनुसार 13-इंच MacBook Air M4 पर Rs 10,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। लॉन्च कीमत Rs 99,900 थी, जो ऑफर के बाद Rs 89,900 रह जाती है। यह ऑफर ICICI, Axis और American Express कार्ड्स पर उपलब्ध है। इसी तरह 14-इंच और 16-इंच MacBook Pro मॉडल पर भी Rs 10,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलता है। 14-इंच MacBook Pro M4 अब Rs 1,59,900 में और 16-इंच MacBook Pro M4 Pro Rs 2,39,900 में खरीदा जा सकता है। वहीं Vijay Sales जैसे बाकी रिटेल स्टोर्स पर कुछ MacBook मॉडल पर और भी बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए, 16GB + 256GB MacBook Air M4 को बिना किसी बैंक कार्ड के Rs 91,900 में खरीदा जा सकता है और SBI या ICICI कार्ड के जरिए अतिरिक्त Rs 10,000 की छूट मिलती है, जिससे कुल बचत Rs 18,000 तक हो जाती है। और पढें: Apple iPad Air M3 की कीमत में भारी छूट, सिर्फ यहां मिल रहा ये ऑफर
iPhone के लिए Apple.in पर iPhone 17 सीरीज पर Rs 5000 का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। हालांकि कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर यह मॉडल अक्सर आउट ऑफ स्टॉक रहता है। iPhone 17 Pro पर ICICI, American Express और Axis कार्ड्स पर Rs 5000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलता है। पुराने मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर Rs 4000 तक का बैंक डिस्काउंट मिलता है, जबकि Flipkart, Reliance Digital और Vijay Sales पर यह डिस्काउंट Rs 9000 तक है।
इसके अलावा Apple के बाकी प्रोडक्ट्स भी हॉलिडे ऑफर्स में शामिल हैं। Apple Watch Series 11 पर Rs 4000 और Apple Watch SE 3 पर Rs 2000 का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। AirPods Pro 3 और AirPods 4 पर Rs 1000 का कैशबैक उपलब्ध है। वहीं iPad Air के 11-इंच और 13-इंच मॉडल्स पर Rs 4000 का डिस्काउंट और iPad तथा iPad mini पर Rs 3000 तक की छूट मिल रही है। ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए अच्छा मौका हैं जो Apple के प्रोडक्ट्स को थोड़ी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं हालांकि बेहतर डील्स पाने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स पर कीमतों और ऑफर्स की तुलना करना फायदेमंद रहेगा।