Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2024, 12:00 PM (IST)
Amazon Valentine Special Deals: अमेजन इंडिया वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखकर हर ब्रांड के स्मार्टफोन पर स्पेशल डील दे रहा है। इस दौरान 5G स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। अगर आप इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को फोन गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां अमेजन पर मिलने वाले टॉप क्लास स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। आइये जानते हैं… और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का हुआ ऐलान, जानें तारीख, बैंक ऑफर और छूट
Redmi Note 13 में 6.67 इंच का pOLED स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर और AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। अमेजन से खरीदारी करने पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। मोबाइल फोन पर 873 रुपये की EMI और 17,099 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले फाडू Realme GT 7T फोन पर 4000 का बंपर Discount, न चूकें बंपर Deal
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Snapdragon 782G प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। OneCard के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर 1000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 23,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,212 रुपये की EMI दी जा रही है।
आइक्यू 12 5जी में 6.78 इंच का एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 750 जीपीयू दया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए लेटेस्ट डिवाइस में 50MP का Astrography सेंसर, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसकी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन Funtouch OS 14 पर काम करता है। इसकी कीमत 52,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 2,569 रुपये की ईएमआई और 27,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।