
Amazon Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सिक्योर फेस्ट सेल चल रही है। इसमें CP Plus और Conbre जैसे पॉपुलर ब्रांड के सिक्योरिटी कैमरा पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन कैमरा पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही है। यदि आप अपने घर की निगरानी करने के लिए नया सिक्योरिटी कैमरा खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। यहां हम आपको सेल में मिलने वाले टॉप ऑफर के बारे में बताएंगे।
अमेजन की सेल में मिलने वाला यह सिक्योरटी कैमरा बहुत सस्ता है। इसकी कीमत 1,994 रुपये है। इसको बल्ब की शेप दी गई है। इसमें वाई-फाई लगा है, जिससे इसका एक्सेस एंड्रॉइड (Android) व आईफोन (iPhone) मिलता है। इसमें 1080P हाई-डेफिनेशन वीडियो का सपोर्ट मिलता है। कैमरा में 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके जरिए किसी भी लोकेशन के चारो कोनों पर नजर रखी जा सकती है। इसके अलावा, कैमरा में टू-वे ऑडियो और मोशल डिटेक्शन भी है।
टीपी-लिंक टैपो स्मार्ट सीसीटीवी कैमरा में 3MP का लेंस लगा है। इसमें वाई-फाई है। इसकी मदद से लाइव फुटेज को फोन पर देखा जा सकता है। इसमें रात में निगरानी रखने के लिए नाइट विजन का सपोर्ट दिया गया है। इस कैमरे में मोशल डिटेक्शन भी मिलता है, जो जरा-सी गतिविधि होने पर तुरंत नोटिफिकेशन भेजता है। यही नहीं कैमरे में टू-ऑडियो और Alexa वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। इससे आप कैमरे अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। यह अमेजन पर 3,099 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस पर 500 रुपये की छूट और 150 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है।
सीपी प्लस के स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा में 4MP का लेंस लगा है, जो क्लियर पिक्चर कैप्चर करता है। इसमें 360 डिग्री व्यू का सपोर्ट दिया गया है। इससे आप घर के कोने-कोने पर नजर रख सकते हैं। इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी लगा है। इसके अलावा, कैमरा में मोशन डिटेक्टर और स्मार्ट कलर नाइट विजन जैसे टॉप क्लास फीचर मिलते हैं। इसकी कीमत 3,199 रुपये है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 155 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language