30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale: सस्ते में खरीदें 12GB रैम वाले स्मार्टफोन, हाथ से न निकलने दें धमाकेदार Offer

Amazon Sale: 12GB रैम वाले मोबाइल फोन्स पर इस वक्त क्लासी डील ऑफर की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर आप फोन्स को कम दाम में खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 03, 2024, 11:56 AM IST

Realme Narzo 70 Turbo 5G (10)

Amazon Sale: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2024) सेल चल रही है। इसमें स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है, क्योंकि डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर व डील दी जा रही हैं। अगर आपका फोन पुराना हो गया है और नया खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां 12GB रैम वाले मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप किफायती दाम में खरीद सकते हैं। आइये, इन फोन पर डालते हैं एक नजर…

Realme Narzo 70 Turbo 5G

Realme Narzo 70 Turbo में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है। फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें एडवांस्ड 9-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का प्रो-एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 45w फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 20,998 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और 1,018 रुपये की ईएमआई दी गई है। फोन पर 19,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

POCO X6 5G

POCO X6 5G में 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में 12GB रैम के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 512GB की स्टोरेज दी है। फोन में 5100mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 64MP का कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। SBI की तरफ से 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को 921 रुपये की ईएमआई और 18 हजार के एक्सचेंज पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 4 5G

वनप्लस नॉर्ड 4 5जी 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी कीमत 35,998 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जो SBI की ओर से दिया जा रहा है। इस पर 1,745 रुपये की ईएमआई और 31,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language