
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2025, 03:35 PM (IST)
Amazon Prime Day 2025 सेल का ऐलान हो गया है। यह सेल भारत में अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है। सेल के दौरान आप विभिन्न प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स मिलने वाले हैं। अगर आप अपने लिए या फिर अपने घर के लिए नया प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे थे, तो यह सेल आपके काफी काम आने वाली है। इस सेल के दौरान आप स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लाइंसेस पर बंपर डील्स प्राप्त होंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह अमेजन प्राइम डे सेल सिर्फ प्राइम सदस्यों के लिए ही उपलब्ध होगी। यहां जानें सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
ई-कॉमर्स जाइंट ने फाइनली Amazon Prime Day Sale 2025 की डेट का ऐलान कर दिया है यह सेल इस साल 12 जुलाई रात 12 बज से शुरू होने जा ही है, जो कि 14 जुलाई 11:59 तक जारी रहेगी। इस साल यह सेल पूरे 3 दिन तक के लिए जारी रहेगी। सेल के दौरान आपको प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलेंगे। जैसे कि हमने बताया अमेजन की यह सेल सिर्फ Prime सदस्यों के लिए ही उपलब्ध होती है। अगर आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है, तब ही आप इस सेल में मिलने वाले एक्सक्लूसिव डिस्काउंट व ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
फिलहाल, अमेजन ने इस सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, इस सेल के लिए कंपनी ने ICICI और SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। ऐसे में आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए सेल के दौरान शॉपिंग करने पर आपको अलग से 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस सेल के दौरान आपको कई प्रोडक्ट्स पर Same Day व 1Day डिलीवरी का एक्सेस मिलता है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
कंपनी ने सेल शुरू होने से पहले कुछ सुनहरे ऑफर्स को टीज किया है। इस सेल के दौरान Samsung फोन पर आपको सबसे बड़ी डील ऑफर की जाएगी। सैमसंग के अलावा, iQOO, OnePlus, Xiaomi, Tecno, Realme जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।