Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2024, 02:47 PM (IST)
Amazon Offers: सिम कार्ड अब केवल मोबाइल फोन तक नहीं सीमित नहीं रह गया है। इसका इस्तेमाल अब स्मार्टवॉच में भी किया जाता है। इस कनेक्टिविटी के माध्यम से वॉच के जरिए कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही, इंटरनेट का भी उपयोग किया जा सकता है। इस सुविधा के आने से वॉच को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप भी सिम कार्ड स्लॉट वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट अनुमति नहीं दे रहा है, तो हम आपको यहां अमेजन पर अवेलेबल कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम दाम में अपना बना सकते हैं। और पढें: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें BT Calling वाली स्मार्टवॉच, आपकी आवाज से होगी कंट्रोल
फायर-बोल्ट 4जी प्रो वॉल्ट सिम कार्ड स्लॉट के साथ आती है। यानी कि इसमें सिम कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें GPS दिया गया है। इसकी स्क्रीन 2.2 इंच की है, जिसका रेजलूशन 240*296 पिक्सल है। यही नहीं स्मार्टवॉच में हार्ट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 20 घंटे से ज्यादा चलती है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इस पर 8 प्रतिश की छूट दी जा रही है। वॉच को 145 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील
इस स्मार्टवॉच में 4G सिम कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें आप फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसे ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1.96 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, स्टेप और स्लीप मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसका डिजाइन एप्पल वॉच से मिलता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। इस पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वॉच पर 242 रुपये की ईएमआई भी है।
इस स्मार्टवॉच में 4G एलटीई सिम लगाई जा सकती है। इसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में एसडी कार्ड स्लॉट, फिटनेस ट्रैकिंग, कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच पर 50 रुपये की छूट दी जा रही है।