07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: महंगे लैपटॉप पर फाडू ऑफर, किफायती दाम में खरीदने का सुनहरा मौका

Amazon Offers: अमेजन इंडिया पर प्रीमियम लैपटॉप मौजूद हैं। इन सभी लैपटॉप पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। नीचे शानदार लैपटॉप डील बताई गई हैं, जो आपको पसंद आ सकती हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 07, 2024, 12:52 PM IST

Acer Swift Go 14 AI PC Premium Laptop

Story Highlights

  • Amazon पर लैपटॉप मौजूद हैं
  • इन सभी लैपटॉप पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं
  • लैपटॉप किफायती ईएमआई भी मिल रही है

Amazon Offers: अमेजन इंडिया पर लैपटॉप डेज सेल चल रही है, जिसका आज यानी 7 जून 2024 को आखिरी दिन है। इसमें हर रेंज के लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप इस रेंज का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। आइए इन लैपटॉप पर डालते हैं एक नजर…

Acer Swift Go 14 AI PC Premium Laptop

एसर के इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1440P का कैमरा दिया गया है। इस प्रीमियम लैपटॉप में Intel Core Ultra 5-125H प्रोसेसर और Intel ARC ग्राफिक कार्ड मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 84,990 रुपये है। HDFC बैंक की ओर से 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। लैपटॉप पर 4,120 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

HP Pavilion Plus

HP Pavilion Plus में 14 इंच का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स और रेजलूशन 2240 x 1400 पिक्सल है। इसमें Intel Core i5-1340P प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में एक थंडरबोल्ट 4, एक यूएसबी टाईप-सी, वाई-फाई और HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 51 Wh की है। इसकी कीमत 72,990 रुपये है। इस पर 1750 रुपये का डिस्काउंट और 3,539 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। लैपटॉप पर 25,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Microsoft New Surface Pro9

यह 2-इन-1 लैपटॉप है। यानी कि इसे आप टैबलेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस में 13 इंच का टच डिस्प्ले है। इसमें इन-बिल्ट किकस्टैंड लगा है और इसमें की-बोर्ड भी लगाया जा सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें, तो लैपटॉप में Intel evo 12 Gen i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ मुफ्त में 30 दिन के लिए Xbox Game Pass Ultimate मिल रहा है। इसकी कीमत 1,09,990 रुपये है। लैपटॉप पर 1750 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 25,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 5,385 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language