24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: 3500 से कम महीना देकर खरीदें प्रीमियम फोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Amazon Offers: अब प्रीमियम फोन्स को खरीदने का सपना पूरा होगा, क्योंकि अमेजन स्मार्टफोन जबरदस्त डील दे रहा है। साथ ही, फोन्स पर किफायती ईएमआई भी मिल रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 08, 2024, 12:02 PM IST

Xiaomi 14

Amazon Offers: अमेजन इंडिया पर इस समय प्रीमियम रेंज के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें कम दाम में घर लाया जा सकता है। अगर आपका स्मार्टफोन पूराना हो गया है और आप नया लेने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर केवल आपके लिए है। हम आपको यहां शॉपिंग साइट पर मौजूद कुछ शानदार फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 3 हजार से कम महीना देकर अपना बना सकते हैं।

OnePlus 12

वनप्लस 12 LTPO 2K कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का रियर कैमरा मिलता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसकी कीमत 69,999 रुपये है। इस पर 3,394 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

Samsung Galaxy S24 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 की कीमत 67,999 रुपये है। इस पर 2,833 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 25,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर है। इसमें 6.2 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14

शाओमी 14 एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.36 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 50MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसकी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। इस पर 25,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे 2,424 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language