07 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: भारी भरकम छूट पर मिल रहे ये स्मार्ट टीवी, कम दाम में खरीदने का बढ़िया चांस

Amazon Offers: अमेजन पर स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, जिन पर जबरदस्त डिस्काउंट डील मिल रही हैं। इन स्मार्ट टीवी ऑफर के बारे में जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 16, 2024, 12:09 PM IST

TOSHIBA (1)

Amazon Offers: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फ्रीडम सेल को खत्म हुए कई दिन बीत गए हैं। हालांकि, ई-कॉमर्स जाइंट अब भी एलजी और वीयू जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिनका लाभ उठाकर टीवीज को कम दाम में घर लाया जा सकता है। अगर आप अपने लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां चुनिंदा स्मार्ट टीवी डील के बारे में बताने जा रहे हैं।

LG Smart LED TV

एलजी ने इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का स्मार्ट टीवी दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसमें फिम्ममेकर और गेम ऑप्टिमाइजर जैसे स्पेशल फीचर मिलते हैं। बेहतर साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट आउटपुट वाले स्पीकर दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ से लेकर वाई-फाई तक दिया गया है। इसका प्राइस 30,990 रुपये है। इस पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1502 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

TOSHIBA 4K Ultra HD Smart Super QLED TV

TOSHIBA के इस स्मार्ट टीवी की 55 इंच की स्क्रीन है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई, ब्लू रे, 2 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। टीवी में शानदार साउंड के लिए 49W वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसमें HDR10, HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, Netflix, Youtube व JioCinema जैसे ओटीटी ऐप्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत 42,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। टीवी पर 2,085 रुपये की ईएमआई भी दी जा रही है।

Vu GloLED Series 4K Smart LED Google TV

Vu के इस स्मार्ट टीवी में 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 55 इंच है। इसका रेजूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसमें 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ मिलता है। इसमें 104 वॉट के तगड़े स्पीकर दिए गए हैं। इसमें बिल्ट-इन साउंडवूफर भी है। इसके अलावा, टीवी में किड्स मोड से लेकर गूगल प्ले स्टोर तक का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 52,990 रुपये है। HDFC बैंक के ग्राहकों को टीवी की खरीद पर 4250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, टीवी पर 2,569 रुपये की ईएमआई भी मिलेगी।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language