07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: बड़ी स्टोरेज वाले फोन्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का गोल्डन चांस

Amazon Offers: अमेजन इंडिया पर लगभग हर स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील दी जा रही हैं। इनमें 256GB और 512GB वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन डिवाइस पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, हैंडसेट्स पर किफायती EMI और एक्सचेंज डील भी दी जा रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 10, 2024, 12:01 PM IST

Oneplus Nord CE4 (1)

Story Highlights

  • Amazon पर स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं
  • इनमें 256GB और 512GB वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं
  • इन हैंडसेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है

Amazon Offers: आजकल सभी ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से उन्हें कई बार सोचना पड़ता है। हालांकि, अब ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा, क्योंकि ई-कॉमर्स जाइंट अमेजन 512GB स्टोरेज तक के मोबाइल फोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। इस समय इन बड़ी स्टोरेज वाले फोन्स को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं बड़ी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन, उनकी कीमत और उन पर मिलने वाली छूट के बारे में…

Oneplus Nord CE4

Oneplus Nord CE4 में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें OIS वाला 50MP का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इस पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है। फोन पर 1,309 रुपये की ईएमआई और 24,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

HONOR 90

HONOR 90 फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा है। इसके रियर में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जिससे 84 घंटे का बैकअप टाइम मिलता है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टफोन पर दिग्गज बैंकों की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिवाइस पर 1,357 रुपये की ईएमआई और 24,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

iQOO 12 5G

आइक्यू 12 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। अमेजन से डिवाइस खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हैंडसेट पर 2,812 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 27,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language