
Amazon नए साल को ध्यान में रखकर हर कैटेगरी के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दे रहा है। इनमें OnePlus से लेकर iQOO तक के फोन्स शामिल हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां 67W से 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आएंगे। चलिए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं इनकी कीमत व डील के बारे में…
OPPO F23 5G में 6.72 इंच का एफएचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें 64MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। HDFC बैंक की ओर से 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 1,115 रुपये की ईएमआई और 21,849 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
iQOO 11 5G में 2के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 25 प्रतिशत कम पावर यूज करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। फंक्शनिंग के लिए के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, UFS 4.0 स्टोरेज और V2 चिप दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है।
इसकी कीमत 54,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि OneCard से खरीदारी करने पर 2250 रुपये की छूट मिल रही है। इस पर 2,666 रुपये की ईएमआई और 32,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
वनप्लस 11 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP, दूसरा 48MP और तीसरा 32MP का लेंस है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड स्क्रीन मिलती है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 56,999 रुपये है। इस मोबाइल पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर स्टैंडर्ड ईएमआई और 32,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language