Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 08, 2023, 07:38 PM (IST)
Amazon Offers on Curved Display Phones: कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की डिमांड इंडियन मार्केट में बढ़ती जा रही है। इस वजह से अब टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन उतार रही हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन एकदम ठीक रहेगा। हम आपको यहां कर्व्ड डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप Amazon से सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कर्व्ड फोन की कीमत और उन पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
अमेजन पर आइक्यू का यह लेटेस्ट फोन 23,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1750 रुपये की छूट दे रहा है। इस फोन पर 1,164 रुपये की ईएमआई और 22,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हैंडसेट में Dimensity 7200 प्रोसेसर और 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
वनप्लस 11 इस समय अमेजन पर 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। Axis बैंक फोन पर 2000 रुपये की छूट दे रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए है। इसके अलावा, हैंडसेट में 2,763 रुपये की EMI और 41,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वनप्लस का यह फोन 11 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट करती है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है और इसे 100W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
Xiaomi 13 Pro की कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 3,879 रुपये की ईएमआई और 39,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.73 इंच है। हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4820mAh की बैटरी मिलती है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।