16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: 12 जीबी रैम वाले फोन्स पर बंपर डील, खूब सस्ते में खरीदने का चांस

Amazon Offers on 12GB RAM Smartphones: अमेजन पर 12GB रैम वाले कई स्मार्टफोन मिल रहे हैं, जिन पर शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इन डिवाइस को सस्ते में घर लाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2024, 01:33 PM IST

POCO X6 5G (2)

Story Highlights

  • Amazon पर 12GB रैम वाले फोन मिल रहे हैं
  • फोन्स पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं
  • डिवाइस को कम दाम में खरीदने का अवसर है

Amazon Offers on 12GB RAM Smartphones: अमेजन पर प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है। हालांकि, मेगा सेल शुरू होने से पहले ही डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आपका फोन पुराना हो गया है और आप अपने लिए नया तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम दाम में खरीद सकते हैं। इनमें आपको 12GB रैम मिलेगी।

Amazon Offers on 12GB RAM Smartphones

POCO X6 5G

पोको एक्स 6 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1.5के है। इसको डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5100mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 (Android 13) पर काम करता है। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है। इस पर 1,067 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Moto G64 5G

मोटो जी64 5जी में 12GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का लेंस दिया गया है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का सेंसर भी है। इसकी बैटरी 6000 mAh की है। इसमें MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई चुनने पर 1250 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 15,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Redmi Note 13 Pro

रेडमी नोट 13 प्रो में AMOLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन का साइज 6.6 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 200MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें 12GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 5100mAh की बैटरी मिलती है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इस पर 2250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,357 रुपये की ईएमआई और 26 हजार का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह डील प्राइम यूजर्स के लिए है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language