28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: 7 हजार तक की छूट पर मिल रहे ये धांसू फोन, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Amazon Offers on Curved Display Smartphones: अमेजन Realme और OnePlus जैसे ब्रांड के फोन्स पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है, जिनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 29, 2024, 11:02 AM IST

OnePlus 12 (1)

Story Highlights

  • Amazon पर कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन्स मौजूद हैं
  • इन डिवाइस पर 7 हजार तक की छूट दी जा रही है
  • फोन्स को कम दाम में खरीदने का मौका है

Amazon Offers on Curved Display Smartphones: शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर अलग-अलग रेंज और फीचर्स वाले स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें कर्व्ड डिस्प्ले वाले 5G मोबाइल फोन भी शामिल हैं। इन पर 7 हजार तक की छूट दी जा रही है। इस वक्त इन डिवाइस को कम दाम में खरीदने का शानदार अवसर है। आइए अमेजन पर मिलने वाली टॉप फोन डील पर डालते हैं एक नजर…

Amazon Offers Discount on Curved Display Smartphones

Realme 12 Pro 5G

रियलमी 12 प्रो 120Hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67w सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी 12 प्रो की कीमत 22,423 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन को 1,087 रुपये की ईएमआई और 20,050 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

HONOR X9b 5G

HONOR X9b 5800mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में एंड्रॉइड 13 के साथ-साथ Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 108MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल फोन की कीमत 25,998 रुपये है। इस पर 6000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 1,260 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

OnePlus 12

वनप्लस 12 फ्लैगशिप डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट 2के रेजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल में OIS सपोर्ट करने वाला 64MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5400mAh की है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। इस पर ICICI बैंक की ओर से 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस पर 3,151 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language