19 Jul, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon पर महंगे स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 12 हजार तक का तगड़ा Discount

Amazon पर Realme, Apple और Samsung के महंगे स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इन डिवाइस को कम दाम में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 05, 2024, 10:44 AM IST

Realme GT 7 Pro

Amazon पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है। इसमें कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स तक मिलते हैं। इनमें स्मार्ट टीवी, स्पीकर और स्मार्टफोन शामिल हैं। हम आपको आज यहां Realme, Apple और Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 12 हजार तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आइए देखते हैं धांसू डील…

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro को कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। फिल्म और गेम खेलने के लिए फोन में क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी और AI अल्ट्रा क्लियर स्नैप कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 59,998 रुपये है। इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर सस्ती ईएमआई और 24,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

iPhone 16

iPhone 16 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन में Dynamic Island फीचर वाला 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें कैमरा कंट्रोल के लिए अलग से बटन दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और A18 चिप मिलती है। इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 77,400 रुपये है। इस पर SBI की ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 3,753 रुपये की ईएमआई मिल रही है। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

Samsung Galaxy S24 Ultra कंपनी का अल्ट्रा प्रीमियम फोन है। इस डिवाइस में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में S-Pen का सपोर्ट मिलता है। इसमें AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में Snapdragon 8 Gen 3 के साथ-साथ सर्किल टू सर्च फंक्शन, दमदार बैटरी और 200MP का कैमरा भी है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है। HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 12000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 6,060 रुपये की EMI और 21,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language