comscore

Amazon Mega Music Fest: ईयरबड्स, हेडफोन और होम थिएटर पर जबरदस्त डील, सस्ते में ले जाएं घर

Amazon Mega Music Fest: अमेजन पर म्यूजिक फेस्ट सेल चल रही है। इसमें ईयरबड्स से लेकर होम थिएटर तक पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। टॉप डील के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 09, 2024, 11:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Mega Music Fest सेल चल रही है
  • इसमें ईयरबड्स से लेकर हेडफोन तक पर ऑफर दिए जा रहे हैं
  • इन्हें सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Mega Music Fest: शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर मेगा म्यूजिक फेस्ट सेल चल रही है, जिसकी शुरुआत 6 मार्च 2024 से हुई थी। इसमें हेडफोन्स, ईयरबड्स, वायरलेस स्पीकर और होम थिएटर पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। इन समय इन ऑडियो प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं उन ईयरबड्स, ईयरफोन और स्पीकर्स के बारे में, जिन्हें किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

Noise Buds N1

नॉइस के यह लेटेस्ट ईयरबड्स हैं। यह 11mm के ड्राइवर के साथ आते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसमें कॉलिंग के लिए क्वाड माइक सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, ईयरबड्स में अल्ट्रा लो लेटेंसी और दमदार बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी का प्लेबैक टाइम 40 घंटे का है। इसे सेल के दौरान 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता

news और पढें: 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाले Samsung Galaxy Z Flip7 पर 6000 से ज्यादा की छूट, न चूकें जबर Deal

Amazon Basics Speaker

अमेजन का यह 20W का पोर्टेबल स्पीकर पावरफुल बास से लैस है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, जिससे एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें मल्टी-फंक्शन बटन भी मिलते हैं। इसकी बैटरी 2000mAh की है, जो फुल चार्ज में 15 से 20 घंटे चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

HAMMER Bash

हैमर बैश का यह ओवर ईयर हेडफोन वायर और वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसमें डीप बास और एचडी साउंड मिलती है। साथ ही, हेडफोन में कई बटन दिए गए हैं, जिनके जरिए सॉन्ग चेंज करने से लेकर वॉल्यूम तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है। इस पर 6 साल की वारंटी मिल रही है। इसकी कीमत 2,199 रुपये है।

ZEBRONICS Zeb-Juke BAR

यह जेब्रोनिक्स का शानदार होम थिएटर सिस्टम है। इसमें वॉल माउंट स्पीकर और पावरफुल सबवूफर दिए गए हैं। इसका कुल पावर आउटपुट 525W है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई, ARC, ऑप्टिकल, ब्लूटूथ और AUX का सपोर्ट दिया गया है, जिनके जरिए सिस्टम को टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी व स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, होम थिएटर में LED डिस्प्ले और वॉल्यूम कंट्रोल बटन भी है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस पर 1 हजार का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, होम थिएटर पर 582 रुपये की EMI दी जा रही है।