comscore

Amazon great Indian Festival 2024 Sale: पहली बार मिलेगी iPhone 16 सीरीज पर धमाल डील, बच जाएंगे हजारों रुपये

Amazon great Indian Festival 2024 Sale में मिलने वाली धमाकेदार डील्स से धीरे-धीरे पर्दा उठाया जा रहा है। यहां देखें iPhone 16 सीरीज पर मिलने वाली सुनहरी डील्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2024, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon great Indian Festival 2024 Sale कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। यह सेल 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू होगी। वहीं, प्राइम मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। प्राइम मेंबर्स 26 सितंबर से ही सेल में मिल रही धमाकेदार डील्स का आनंद ले सकेंगे। सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने इस सेल की कई शानदार डील्स रिवील कर दी है। यहां देखें iPhone 16 सीरीज पर मिलने वाली सुनहरी डील। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

iPhone 16

iPhone 16 फोन के बेस वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इस मॉडल को आप Amazon की बड़ी सेल में 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 16 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें A18 चिप और 48MP कैमरा मौजूद है। इस फोन में नया Camera Control फीचर दिया गया है। news और पढें: iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत

 

iPhone 16 Plus

iPhone 16 Plus फोन के बेस वेरिएंट को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इस मॉडल को आप Amazon सेल के दौरान 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ 84,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह भी A18 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Plus फोन के बेस वेरिएंट को 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को आप Amazon सेल के दौरान 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ 1,15,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.30 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A18 Pro से लैस है। फोटोग्राफी के लिए 48MP कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max फोन के बेस वेरिएंट को 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, अमेजन सेल के दौरान इस मॉडल को 1,40,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.90 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A18 Pro चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP+12MP+48MP कैमरा मौजूद है।