
Amazon Offers: इस वक्त Samsung और Oppo के स्मार्टफोन्स को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर व किफायती ईएमआई के साथ लिस्ट हैं। अगर आप अपने लिए इन दोनों में से किसी एक कंपनी के डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको नीचे सैमसंग-ओप्पो के चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम दाम में घर ला सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Exynos 1380 प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 19,998 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 970 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।
OPPO F27 में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। एचडीएफएसी बैंक की ओर से 2299 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 1,115 रुपये की ईएमआई मिल रही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए55 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ ग्लास लगा है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन का प्राइस 42,999 रुपये है। इस पर HDFC बैंक की तरफ से 6000 रुपये की छूट दी जा रही है। हैंडसेट पर 2,085 रुपये की ईएमआई मिल रही है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language