Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2023, 03:26 PM (IST)
Amazon अपने ग्राहकों को कई ऑफर्स के साथ आइटम खरीदने का मौका देता है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आए दिन सेल आती रहती है। इसमें चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर के साथ-साथ मासिक किस्त पर फोन्स खरीद सकते हैं। सेल न होने पर भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से सस्ते में स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। आज हम Samsung Galaxy A Series के फोन्स पर मिल रही छूट के बारे में बताने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स में 8GB तक RAM के साथ 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स
सैमसंग के इस 5G फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 Octa-Core प्रोसेसर से लैस है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP OIS क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन अमेजन पर 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
यह 5G स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का Full HD+ Super डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन अमेजन पर 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। अमेजन से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है।
सैमसंग के इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 6.4 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Android 13 और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत 36,999 रुपये से शुरू है। अमेजन से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है।
इसके अलावा, इन सभी सैमसंग के 5G स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर और मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।