Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 15, 2024, 12:20 PM (IST)
Amazon Deals 2024: अमेजन पर आए दिन सेल चलती रहती है। सेल में टैबलेट के साथ-साथ स्मार्टफोन आदि कई प्रोडक्ट पर छूट मिल रहा है। इन टैबलेट पर एक्सचेंज ऑफर और No Cost EMI ऑफर भी मिलता है। हालांकि, इस समय लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई सेल नहीं चल रही है। सेल के अलावा भी वेबसाइट चुनिंदा बैंक के कार्ड पर ऑफर मिल रहे हैं। आप बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट को छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Lenovo Tab भारत में 10.1 इंच बड़ी स्क्रीन और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
शाओमी के इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2.8k है। फोन में Dolby Vision Atmos और क्वाड स्पीकर मिलते हैं। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट HyperOS पर रन करता है। इसकी कीमत 26,999 रुपये है। अमेजन HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: HMD T21 टैबलेट 8200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
और पढें: OPPO Pad SE की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Reno 14 सीरीज के साथ होगी धांसू एंट्री
यह टैबलेट 12.7 इंच के 3K डिस्प्ले से लैस है। टैबलेट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस 10,200 mAh की बैटरी से लैस है। इसमें JBL क्वाड स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। टैबलेट 13MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट की कीमत 28,999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
टैबलेट 12.4 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इस टैबलेट में S Pen सपोर्ट मिलता है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस वाई-फाई के साथ आता है। इस टैबलेट में Qualcomm SDM 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह 10,090mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 45W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 34,999 रुपये है। IDFC के कार्ड पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी है। इन सभी टैबलेट पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। साथ ही, इन्हें अमेजन से No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इस मौके को हाथ से न जाने दें।