29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Deal on Flip Smartphones: अब आपके हाथ में भी चमकेगा Flip स्मार्टफोन, यहां मिल रही शानदार डील्स

Amazon Deal on Flip Smartphones: मार्केट में इन दिनों मुड़ने वाले फ्लिप स्मार्टफोन का क्रेज है। अगर आप भी सस्ते में फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha

Published: Jun 12, 2024, 01:27 PM IST

Microsoft - 2024-06-12T132523.205

Story Highlights

  • मुड़ने वाले फ्लिप स्मार्टफोन पर शानदार डील्स
  • Amazon से खरीदने पर मिल रही बढ़िया डील
  • इस लिस्ट में Samsung, TECNO व TECNO फोन है शामिल

Amazon Deal on Flip Smartphones: डिजिटल दौर में एक से बढ़कर एक फंक्शन वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। अगर आप हटकर फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप मुड़ने वाले फ्लिप स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको अपनी पूरी जेब खाली भी नहीं करनी पड़ेगी। आज हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते फ्लिप स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप Amazon से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां देखें फ्लिप फोन की कुछ शानदार डील्स।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G

Samsung Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 49,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2,400 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.70 इंच का मेन डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन के बैक पर 1.9 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 3300mAh की है।

 

TECNO Phantom V Flip 5G

TECNO Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 54,949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 1250 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek D8050 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB+8GB= 16GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 

Motorola razr 40 Ultra

Motorola razr 40 Ultra फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन पर 3,394 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का बैक कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 3800mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language